ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, ऐसे यात्री जो ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आज से यानि 01 अक्टूबर से कई ट्रेनों की समय-सारिणी बदल गई हैं। बता दें कि इसमें समस्तीपुर रेल मंडल की प्रमुख ट्रेन जिसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर 22.15 के बजाय 22.20 में पहुंचेगी। इसी तरह 13019 बाघ एक्सप्रेस 08.50 की जगह 08.45, 13020 बाघ एक्सप्रेस रात में 10.01 की जगह 09.40 में रवाना होगी।
13021 मिथिला एक्सप्रेस 03.25 की जगह 03.30 में समस्तीपुर आएगी। 13022 मिथिला एक्सप्रेस 14.58 के बजाय 14.45 में समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। मालूम हो कि ट्रेन के समय सारिणी में 13 मिनट सुधार किया गया हैं।
इसी तरह 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 10.50 की जगह 10.45 में समस्तीपुर जंक्शन आएगी और 10.50 में यहां से रवाना हो जाएगी। 03316 कटिहार सवारी गाड़ी सुबह में 05.55 की जगह 05.50 में रवाना होगी। 05221 सहरसा पैसेंजर 14.50 में समस्तीपुर पहुंचेगी, जो समस्तीपुर में 14.35 में आती थी। वहीं 22563 जयनगर-उधना एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया हैं।