सात चरणों के मतदान के बाद आज यूपी के सभी सीटों के लिए मतगणना हो रही है. यूपी के इस विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस कारण इस बार के चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 202 सीटों पर जीतना जरूरी है. इससे पहले 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 312 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद पार्टी ने सबसे बड़े प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में सौंपी थी.
बीजेपी ने पिछला चुनाव बिना किसी सीएम फेस के लड़ा था, लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ा गया. आइए देखते हैं किस सीट पर कौन उम्मीदवार जीत रहा है?
पिछले विधानसभा में किस पार्टी का कैसा था प्रदर्शन
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता ने अन्य पार्टियों का एक तरह से सूपड़ा ही साफ कर दिया था. मुख्य विपक्षी पार्टी सपा महज 47 सीट पर ही जीत पाई थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कुर्सी से उतरना पड़ा था.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बसपा महज 19 सीट ही जीत पाई थी और प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही थी. इन तीन पार्टियों के अलावा कोई भी पार्टी दहाई अंकों में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.
देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को तो महज 7 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी क्षेत्रीय पार्टी अपना दल (सोनेलाल) इससे ज्यादा 9 सीट जीत पाने में कामयाब हुई थी.
इनके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 सीटों पर, निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटों पर और राष्ट्रीय लोक दल व निषाद पार्टी को 1-1 सीटों पर सफलता हाथ लगी थी.