सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) गोसाईपुर में शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में श्रीनिवासन रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022 प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के निर्धारित परीक्षार्थी को शामिल होना है।
प्रथम दिन परीक्षा वर्ग 6 वर्ग 7 एवं वर्ग 8 के लिए आयोजित हुई जिसमें वर्ग 6 में 98 वर्ग 7 में 85 एवं वर्ग 8 में 171 छात्र उपस्थित हुए। वर्ग 10 वर्ग 11 एवं वर्ग 12 की परीक्षा दिनांक 11-12-22 को आयोजित होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए एसआईटी परीक्षा केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ॰ अनिल कुमार सिन्हा व प्राचार्य डॉ॰ सुनील कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित परीक्षा में जिलेवार तीनों आज तारों की परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 22 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।
इसमें जिले से द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एसआईटी परिसर में ही पुरस्कृत करेंगे। वही प्रथम स्थान पाने वाले को तारामंडल पटना में पुरस्कृत किया जाएगा परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर प्रवेश करने दिया गया। प्राचार्य व और केंद्र को-ऑर्डिनेटर के नेतृत्व में एसआईटी के शिक्षक व शिक्षकेत्तर शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन में लगे थे।
कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर डॉ॰ अनिल कुमार सिन्हा प्रो० सादिक नईम एवं सह-संचालन का डॉ॰ राजीव प्रो॰ धर्मवीर कुमार, अजीत कुमार ,रजनीश कुमार, डॉ॰ अरुण कुमार, डॉ॰इरशाद आलम, प्रो॰ इश्तियाक हमद, काजिम राजा, अमरजीत कुमार, शाकिर अंसारी, प्रोफ़ेसर सुशांत कुमार ,प्रो॰ अविनाश कुमार प्रो॰ सुमित कुमार प्रो॰ धनंजय कुमार चंद्र भूषण कुमार, प्रो॰चौधरी अनिकेत कुमार,पंकज कुमार ,आयुष कुमार, नेहा कुमारी, अंजनी कुमारी इत्यादि मीडिया प्रभारी प्रो० आशीष कुमार ने जानकारी दी