बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का विस्तार हो गया है. 31 मंत्री नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हुए. इस बीच आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली पार्टी मुख्यालय में बुलाई है. ये बैठक साढ़े चार बजे होगी. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद बीजेपी आज होने वाली बैठक में आज रणनीति बनाएगी.
बिहार के 20 से ज्यादा सीनियर बीजेपी नेता दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे. गिरिराज सिंह, अश्वनी चौबे, सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, संजय जायसवाल सरीखे समोत सभी प्रमुख नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. इस मामले पर
पार्टी प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने कहा कि बीजेपी सदन से सड़क तक नीतीश कुमार की नीतियों का पर्दाफाश करेगी.
दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं की बैठक
संजय मयूख ने कहा कि इसी संबंध में चर्चा और रणनीति बनाने के लिए जेपी नड्डा ने दिल्ली में बिहार के नातओं की बैठक बुलाई है. बैठक में केंद्रीय नेताओं में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बी एल संतोष, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और नीतीश कुमार के साथ हाल में समन्वय देखने वाले धर्मेंद्र प्रधान शामिल होंगे. बिहार कोर ग्रुप की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. बिहार में आगे के रोडमैप के लिए बीजेपी की अहम बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है.
नीतीश सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
बता दें कि हाल ही में बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया है. नीतीश कुमार ने गठबंधन के साथ बीजेपी से अलग होकर आरजेडी के साथ सरकार बना ली है. बिहार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार भी आज हो गया है. ऐसे में बीजेपी अब नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जपट गई है. इसी रणनीति पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में बिहार कोर ग्रुप की अहम बैठक होने जा रही है.
बिहार में अब जेडीयू-आरजेडी की सरकार
बता दें कि पिछले काफी समय से बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी देखने को मिल रही थी. तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है और जल्द ही सत्ता परिवर्तन हो सकता है. और हुआ भी ऐसा ही. हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि बीजेपी और जेडीयू के नेता खुलकर आमने सामने आ गए थे और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी शुरू कर दी थी. आखिरकार बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार इतनी बढ़ गई कि नीतीश कुमार ने बीजेपी की जगह आरजेडी को अपना साथी चुन लिया.