बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के पखनहिया पंचायत के कलिकापुर गाँव में बुधवार की रात्रि करीब एक बजे बच्चा चोरी के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई की। जिसके कारण गुरुवार की सुबह कलिकापुर में ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पलनवा पुलिस को गुरुवार सुबह 5 बजे दी। सूचना पाकर पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार पाठक,जमादार उदय पासवान सदल बल पहुंच कर शव को अपने कब्जे लिया व घटना की विस्तृत जानकारी ली।
कट्टा और चाकू बरामद
मृतक की पहचान धनहर दिहुली पंचायत के खर कटवा गांव के निवासी मेघू मुखिया के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक चाकू बरामद किया है।
ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
घटना के बाबत 13 वर्षीय अमित बैठा की माँ बबिता देवी पति वकील बैठा ने बताया कि वह अपने चार बच्चो के साथ अपने फुस की झोपड़ी में खाना खा कर सोयी थी। तभी अचानक 1 बजे रात्रि के करीब फूस की झोपड़ी व उसमें लगे फाटक को तोड़ कर चोर उसके पुत्र अमित को गमछी से मुंह बंद कर गोद में लेकर भागने लगा। उसके बाद वह चिल्लाने लगी । ग्रामीण के जागने पर बच्चा चोर बँसवाड़ी में छुप गया। जब वे लोग खोजने लगे तो बच्चा चोर बच्चा को छोड़ भागने लगा। इस दौरान बच्चा चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया गया। बच्चे की माँ बबिता व चोर में मारपीट हो गयी ,जिसमें चोर ने बबिता देवी का हाथ चाकू से काट दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत गुरुवार की सुबह पांच बजे हो गयी ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार पाठक ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।