बिहार के इंजीनियरिंग कालेजों में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से नामांकन प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इसके लिए बीसीईसीईबी ने जेईई मेन के रैंक के आधार पर अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन लिया गया था। राज्य के सभी 38 इंजीनियरिंग कालेजों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी आफर लेटर दिय़ा गया है
सीतामढी इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार ने बताया कि सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। बीसीईसीईबी की ओर से शनिवार से नामांकन प्रारंभ है नामांकन प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस वर्ष राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में इंजीनियरिंग कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तहत (ML &AI) की पढ़ाई आरंभ हो रही है।
इन चरणों में होगी नामांकन
प्रथम चरण 24/09/2022 से 26/09/2022 तक
द्वितीय चरण 30/09/2022 से 02/09/2023 तक होगी
साथ ही बीसीईसीईबी (LE) के माध्यम से द्वितीय वर्ष नामांकन 26/09/2022 से 28/09/2022 एवं द्वितीय चरण 8/10/2022 से 10/10/ 2022 तक
सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) संस्थान में छः ब्रांच की पढ़ाई होती है
1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
2. सिविल इंजीनियरिंग
3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
4.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
5.कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन इंजीनियरिंग
6.मशीन लर्निंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियरिंग
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) बिहार में बी.टेक प्रवेश आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। प्रवेश प्रक्रिया का नाम बदलकर अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) कर दिया गया है।
बिहार भारत के उन राज्यों में से एक है जहां बी.टेक प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के आधार पर आयोजित किया जाता है, अर्थात, जेईई मेन 2022. बीसीईसीईबी द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता और वैध प्रवेश परीक्षा स्कोर वाले छात्र बिहार इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश सुरक्षित कर सकते हैं। बिहार बी.टेक उम्मीदवार बिहार बी.टेक प्रवेश के बारे में सभी विवरण देख सकते हैं जैसे प्रवेश तिथियां, बिहारबीटेकपात्रता मानदंड, चयन / परामर्श प्रक्रिया, और सीट आरक्षण नीति यहाँ ।