बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. यह चुनाव 18 और 28 दिसंबर को दो चरणों में होगा. पहले चरण में 18 दिसंबर को मतदान होगा, और 20 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं, दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है. तारीखों के ऐलान के बाद उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. आपको बता दें कि राज्य में नगर निकाय चुनाव पहले 10 और 20 अक्टूबर को होने थे, लेकिन आरक्षण को लेकर चुनावों पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में नगर निकाय चुनाव पहले 10 और 20 अक्टूबर को होने थे, लेकिन आरक्षण को लेकर चुनावों पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. दरअसल, अति पिछड़ा आयोग के कमेटी बनाने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अक्टूबर में ही कमेटी बना दी थी. उसके बाद इस दिशा में काम बंद हो गया था.
…तो ऐसे फंस गया था चुनाव का पेंच
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने निकाय चुनाव को लेकर पटना हाईकोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन नहीं किया. जिसके बाद कोर्ट ने पिछड़ों के लिए आरक्षित सीटों को सामान्य बताकर चुनाव कराने के आदेश दिया था. ऐसे में सरकार ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. लंबे चले विचार विमर्श के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में सरकार पिछड़े वर्ग को तभी आरक्षण दे सकती है, जब वह ट्रिपल टेस्ट कराए.