आपके फोन में पड़े मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप पर एक बड़ी सुविधा मिल रही है. आप व्हाट्सऐप पर डिजिलॉकर (Digilocker) की सभी सुविधाएं ले सकते हैं. डिजिलॉकर में रखे अपने कागजात जैसे कि पैन (PAN) या ड्राइविंग लाइसेंस को व्हाट्सऐप पर डाउनलोड कर सकेंगे. नई सुविधा में अब आप व्हाट्सऐप की माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलॉकर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. व्हाट्सऐप यूजर व्हाट्सऐप नंबर +91 9013151515 पर केवल ‘नमस्ते या हाय या डिजिलॉकर’ भेजकर चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद डिजिलॉकर की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको कोविन सर्विसेज और डिजिलॉकर सर्विस की सुविधा दी जाती है. आप दोनों में से किसी भी सर्विस का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस उस सर्विस के टैब पर क्लिक करना होता है.
कोविन सर्विसेज टैब पर क्लिक कर कोविन वैक्सीनेशन से जुड़ी सभी सुविधाएं ले सकते हैं. आप वैक्सीन सर्टिफिकेट से लेकर वैक्सीन बुकिंग की सुविधा ले सकते हैं. अगर डिजिलॉकर सर्विसेज टैब पर क्लिक करें तो आप पैन, ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन जैसे कागजात डाउनलोड कर सकते हैं. इसका अर्थ हुआ कि जिस काम के लिए आपको डिजिलॉकर ऐप पर जाना होता था, अब वही काम व्हाट्सऐप के चैटबॉट से कर सकेंगे. वह भी बस एक क्लिक में.
व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करें ये कागजात
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
सीबीएसई दसवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र
वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र (आरसी)
बीमा पॉलिसी – दुपहिया
दसवीं कक्षा की मार्कशीट
बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजिलॉकर पर उपलब्ध लाइफ और नॉन लाइफ)
पीआईबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 800 लाख से अधिक लोग व्हाट्सऐप के इस हेल्पडेस्क से जुड़ चुके हैं और 330 लाख से अधिक वैक्सीन प्रमाण-पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं. इसके माध्यम से देश भर में लाखों टीकाकरण के अपॉइंटमेंट भी बुक किए जा चुके हैं. डिजिलॉकर पर पहले ही लगभग 100 मिलियन से अधिक लोग पंजीकृत हैं और अब तक 5 बिलियन से अधिक दस्तावेज़ जारी किए जा चुके हैं.
क्या कहा सरकार ने
व्हाट्सऐप की नई सुविधा के बारे में सरकारी एजेंसी पीआईबी ने एक ट्वीट में लिखा है, नागरिक अब अपने पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र जैसे डिजिलॉकर कागजात का उपयोग कर सकते हैं. नागरिक अब @WhatsApp पर @mygovindia हेल्पडेस्क पर @digilocker_ind सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.