स्थानीय किसान भवन परिसर में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने यहां शुक्रवार को रीगा चीनी मिल चालू कराने के सवाल पर बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के लिए कृषि रोड में बनाती है जिसमें से कृषि शब्द गायब हो जाता है सरकार सिर्फ सड़कों की खेती करती है उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में मैं रीगा चीनी मिल का मुद्दा गर्मजोशी से उठाऊंगा उन्होंने कहा कि आप किसान मजदूर अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों खासकर विधायकों से समर्थन करने का दबाव बनाएं क्योंकि कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों के सवाल पर चुप्पी साध लेता है
पूर्व कृषि मंत्री ने बताया कि बिहार के अन्य चीनी मिल की अपेक्षा रीगा चीनी मिल को ज्यादा घाटे कैसे लगा यह जांच का विषय है बिहार में कोई भी चीनी मिल घाटे पर नहीं चल रही है अध्यक्षता आनंद विहारी सिंह ने की संचालन रंजीत मिश्रा ने किया मौके पर रमन प्रताप सिंह राजेश कुमार उर्फ सोनू लक्ष्मी महतो नरेंद्र कुमार सिंह संजीत श्रीवास्तव रामलाला सिंह रंजीत कुमार उर्फ पिंटू सिंह सत्यम सिंह आदि मौजूद थे