दिल्ली में सोनबरसा के बिल्डर की हत्या कर दी गयी है। मृतक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत के भलुआहा निवासी रामनारायण महतो के 48 वर्षीय पुत्र जितेंद्र महतो के रूप में की गई है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासपुरी विधानसभा अंतर्गत रणहौला थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मोहन गार्डन तिरंगा चौक पर शनिवार को तिरंगा चौक का गोलू कुमार ने चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। मृतक सपरिवार वहां रखकर राजमिस्त्री का काम करता था। परिजनों ने बताया कि हमलावर ने रणहौला थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। घटनास्थल पर रह रहे बिहार के मजदूर तिरंगा चौक को जाम कर शव के साथ हत्यारे की फांसी की मांग करते हुए हंगामा किया।
दिल्ली विकासपुरी विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव ने अपनी तरफ से पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है। जितेंद्र महतो बिहार सीतामढ़ी के हनुमान नगर के बलुआहा गांव का रहने वाला है। वह अपने सभी परिवार के साथ दिल्ली के मोहन गार्डन में बिल्डर का काम करता था