सुरसंड प्रखंड स्थित श्रीखंडी भिठ्ठा गांव में बुधवार शाम को 41 लाख की भारतीय और नेपाली करंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अनधिकृत रूप से करंसी बदलने के धंधे से जुड़े हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रकम के स्रोत और धंधे में शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है।
श्रीखंडी भिठ्ठा गांव स्थित रातो नदी के बांध के पास बाइक जांच के दौरान पुलिस ने हेलमेट में छुपाकर 10.93 लाख नेपाली रुपये लेकर जा रहे एक युवक को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 40 लाख 78 हजार 970 भारतीय व नेपाली रुपये बरामद किये। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किये गये करेंसी में 22 लाख 88 हजार 970 रुपये नेपाली व 17 लाख 90 हजार भारतीय रुपये शामिल हैं।
सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि भारतीय व नेपाली करेंसी के साथ नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत खैरा गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र कृष्णा साह व भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर दीवानजी टोल निवासी सुधीर मंडल के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानेदार ने बताया कि मनीष बाइक से श्रीखंडी भिठ्ठा गांव से बहनेवाली रातो नदी के तटबंध के रास्ते नेपाल जा रहा था। इस दौरान जांच के क्रम में उसके पास से 10 लाख 93 हजार नेपाली करेंसी बरामद की गई।