पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चिर प्रतिद्वंदी भारत को पांच विकेटों से हरा दिया. इसी के साथ उसने अपने खाते में एक और जीत हासिल की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम ने ये लक्ष्य एक गेंद पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जिस रोमांच की बात की जाती है वो रोमांच इस मैच में भी अपने चरम पर था. दोनों टीमों ने पूरी ताकत लगाई. मैच में कई उतार-चढ़ाव आए और मैच आखिरी ओवर तक गया जहां पाकिस्तान ने सांस रोकने वाले मुकाबले में जीत हासिल की.इसी के साथ पाकिस्तान ने पिछले मैच की हार का बदला ले लिया. इसी एशिया कप में 28 अगस्त को इन दोनों टीमों का सामना हुआ था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. उस मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. वो मैच भी आखिरी ओवर तक गया था. क्या रहीं इस मैच में भारत की हार की मुख्य वजहें, बताते हैं आपको.
1. 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया था. ये पाकिस्तान के लिए संजीवनी साबित हुआ क्योंकि आसिफ ने फिर बाद में बड़े शॉ्टस मार भारत से जीत छीन ली.
2. मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने अहम समय पर शानदार साझेदारी की. टीम जब संकट में थी और अपने दो बड़े बल्लेबाजों को खो बैठी थी तब इन दोनों ने 73 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया.
3. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जिस तरह से भारत को शुरुआत दिलाई थी उसे देखते हुए टीम का स्कोर 200 के करीब जाता दिख रहा था लेकिन टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए और टीम उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां तक जाना चाहिए था.
4. भुवनेश्वर कुमार ने पारी का 19वां ओवर फेंक जो काफी महंगा साबित हुआ. इस ओवर में 19 रन आए थे. यहां भारत के हाथ से जीत फिसल गई थी बस मुहर लगनी बाकी थी.
5. पाकिस्तानी स्पिनरों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी. नवाज और शादाब खान ने न ज्यादा रन दिए और वह विकेट लेने में भी सफल रहे. नवाज ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया तो वहीं शादाब ने चार ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.