सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डुमरा सीतामढ़ी के स्टार्टअप सेल से बिहार सरकार के स्टार्टअप पॉलिसी के तहत दो स्टार्टअप का चयन सीड फंड के लिए किया गया है। चयनित होने वाले स्टार्टअप में संस्थान के ही 2022 बैच के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के छात्र नितिन राज का स्टार्टअप पेटवाला और सीतामढ़ी जिले के ही मोहमद हिदातुल्लाह का स्टार्टअप नेटिव डील्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। चयनित दोनों स्टार्टअप्स को 10-10 लाख का सीड फंड बिहार सरकार देगी।
नितिन ने बताया की उनका स्टार्टअप पेटवाला पालतू पशुओं के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। घर बैठे आप उनके स्टार्टअप के माध्यम से अपने पशुओं के लिए डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं, उनके लिए मेडिसिन मंगवा सकते हैं और उनके इस्तेमाल में आने वाले सभी वस्तुओं को मंगवा सकते हैं। वहीं मोहमद हिदातुल्लाह अपने स्टार्टअप के माध्यम से लोगों को अच्छे क्वालिटी का खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाएंगे वहीं इसके साथ साथ ही आप उनके प्लेटफार्म से और भी दूसरे कंपनियों के सामान घर बैठे मंगवा सकते हैं।
पहले भी संस्थान से चयनित हो चुके हैं स्टार्टअप
इससे पहले भी स्टार्टअप पॉलिसी के तहत एसआईटी सीतामढ़ी के दो छात्र मयंक वत्स की कंपनी डेलीलिव और अक्षय कश्यप की कंपनी किताबवाला का चयन हो चुका है और दोनों अब अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से लोगों सर्विस भी दे रहें हैं।
संस्थान के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने चयनित स्टार्टअप को बधाई देते हुए कहा की हमारे संस्थान में लगातार स्टार्टअप्स को लेकर काम किया जा रहा हैं और बच्चों को इसके बारे में बताया जाता हैं और इस फील्ड में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैं उसी का परिणाम हैं की लगातार हमारे यहां के स्टार्टअप्स का चयन हो रहा है।
संस्थान के फैकल्टी इंचार्ज स्टार्टअप सेल प्रो निशांत कुमार ने चयनित स्टार्टअप को बधाई देते हुए कहा की एसआईटी स्टार्टअप सेल स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही हैं। समय समय पर वेबिनार, सेमिनार का आयोजन किया जाता हैं। सीतामढ़ी जिले के कोई भी व्यक्ति जो या तो स्टार्टअप के क्षेत्र में काम कर रहें है या करना चाहते है वो एसआईटी के स्टार्टअप सेल से जुड़ कर आगे काम कर सकते हैं। हमलोग हर स्तर पर स्टार्टअप्स की मदद करते हैं।
चयनित स्टार्टअप को संस्थान के सीएसई डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो शादिक नईम, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार, किताबवाला के फाउंडर अक्षय कश्यप ने सीड फंड के लिए चयन होने पे बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।
ये जानकारी देते हुए संस्थान के मिडिया इंचार्ज डॉ आशीष कुमार ने बताया की लगातार हमारे संस्थान से स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत सीड फंड के लिया होता चयन इस बात का प्रमाण हैं की संस्थान स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा हैं। स्टार्टअप से बच्चे नौकरी करके वाले के जगह नौकरी देने वाले बन रहे हैं और आने वाले दिनों में और भी बच्चे इस फील्ड में आए इसके लिए लगातार काम किया जा रहा हैं।