नेपाल के दक्षिणी मैदान इलाके के बारा जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में 6 भारतीय श्रद्धालुओं समेत 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 से अधिक घायल हुए हैं।पुलिस के मुताबिक, सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा चूड़ियामाई मंदिर के पास हुआ। इसमें ज्यादातर भारतीय सवार थे।
बस चालक और क्लीनर को हिरासत में लिया गया
नेपाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय बस में 27 लोग सवार थे। जांच में पता चला है कि बस चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था, इसी दौरान उसे झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।पुलिस ने बताया कि बस के 2 चालक और एक क्लीनर हादसे में घायल हुए हैं और उनका जनकपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने तीनों को यहीं से हिरासत में लिया।
मृतकों में अधिकतर राजस्थान के
पुलिस ने बताया कि बस में सवार भारतीयों में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, वे सभी राजस्थान के रहने वाले थे। उनकी पहचान कर ली गई है।मृतकों में विजय लाल पंडित (41), बहादुर सिंह (67), मीरा देवी सिंह (65), सत्यवती सिंह (60), राजेंद्र चतुर्वेदी (70), श्रीकांत चतुर्वेदी (65) और बैजंत देवी (67) शामिल हैं।घायलों में भी 14 भारतीय शामिल हैं। ये सभी काठमांडू में पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद जनकपुर जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भरतपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जबकि मामूली चोटों वाले यात्रियों का इलाज आसपास के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मकवानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास को हादसे की जानकारी देकर शवों को राजस्थान भेजने की व्यवस्था की जा रही है।