नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके में 6 फरवरी से लापता सेना के 7 जवान हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. लेकिन अब पुष्टि हुई है कि उन सभी सैनिकों की मृत्यु हो गई है. सेना को उन सभी सैनिकों के शव मिल गए हैं.
खराब मौसम के चलते लापता हुए थे सैनिक
कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले इलाके में हिमस्खलन की घटना सामने आई थी. लापता जवान रविवार को गश्त कर रहे एक सैन्य दल का हिस्सा थे. तभी पहाड़ी से हिमस्खलन होने से जवान उसकी चपेट में आ गए. सूत्रों ने जवानों को ढूंढ़ने का खूब प्रयास किया.
बचाने के लिए किए गए प्रयास
विशेष टीमों को विमान से मौके पर भेजा गया, ताकि बचाव कार्य में उनकी सेवाएं ली जा सकें. इलाके में मौसम खराब था और पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही थी. इसी की चपेट में 7 सैनिक आ गए.