सीतामढ़ी एसआरके गोयनका कॉलेज में नए प्राचार्य ने पदभार ग्रहण के बाद एकेडमिक माहौल बनाने व व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्राचार्य डॉ. ओ पी राय ने सोमवार को कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ अलग अलग सत्र में बैठक की। इस दौरान प्राचार्य डॉ. राय ने कहा कि कॉलेज में नियमित रुप से सभी क्लास संचालित किए जायेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कॉलेज में सेंट्रलाइज रूटीन बना कर उनके नियमित पढ़ाई संचालित करने का निर्देश संकाय अध्यक्षों को दिया। इसी तरह सभी विभागों में डिपार्टमेंटल लाइब्रेरी, पेयजल, सभी कमरों में बिजली की सुचारू कनेक्शन, स्वच्छता पर विशेष प्रयास एवं शौचालय का व्यवस्था शीघ्र सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया।
प्राचार्य ने कॉलेज कर्मियों से छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का ध्यान रखने तथा उन्हें आसानी से सभी आवश्यक जानकारी देने एवं स्टूडेंट हेल्प डेस्क का सुचारू संचालन का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। वहीं कमजोर छात्रों के लिए फाउंडेशन क्लास चलाने की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित क्लास संचालन में उपस्थित होने की अपील की।
