पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया (Purnia) में डकैती और लूट की योजना बना रहे आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Criminals Arrested) किया है. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन अपराधियों को धर दबोचा. इनके पास से एक पिस्तौल, दो देसी कट्टा, बारह जिंदा कारतूस, लूटा गया कंप्यूटर, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ (SDPO) सुरेंद्र कुमार सरोज ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में बीते 25 जनवरी को खाद बीज व्यवसायी से ढाई लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट हुई थी.
इस लूटकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) दयाशंकर ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम द्वारा लगातार छापामारी के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी गुलाबबाग के एक बड़े व्यवसायी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर आठ अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्तौल, देसी कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
एसडीपीओ (SDPO) ने कहा कि इस मामले में दो अपराधियों को हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य लुटेरों को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दबोचा गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम कुंदन साहनी, निक्कू कुमार, अमित सिंह, राजेश कुमार, सोनू कुमार, राजेश ऋषि, रमन साहनी और गौरव शाह हैं. इन अपराधियों ने 25 जनवरी को गुलाबबाग के खाद बीज व्यवसाई गौरव खेतान की दुकान से दिनदहाड़े हथियार के बल पर ढाई लाख रुपए लूट लिये थे. इस दौरान लुटेरों ने एक कंप्यूटर और उसका मॉनिटर भी लूट लिया था. इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या 61/22 धारा 392 दर्ज किया गया था.