भाजपा के नगर विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर घोषणा की कि 4 सितंबर को जिले में एनडीए की ओर से व्यापक बंदी रहेगी। इस दौरान बंद समर्थक साहु चौक स्थित सीतामढ़ी विधान सभा कार्यालय से एकजुट होकर विरोध मार्च निकालेंगे।
विधायक डॉ. मिथिलेश ने बताया कि यह निर्णय हाल ही में दरभंगा में हुई उस घटना के खिलाफ लिया गया है, जिसमें राजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी वाले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। विधायक ने कहा कि— “राजद और कांग्रेस इस दुस्साहस के लिए सीधे-सीधे दोषी हैं। मां भगवान की प्रतिमूर्ति होती है, उनका अपमान पूरे बिहार को कलंकित करता है।”
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण ने बिहारवासियों को शर्मसार किया है और इसका विरोध दर्ज कराना आवश्यक है। एनडीए के सभी घटक दल इस मुद्दे पर एकजुट होकर बंदी को सफल बनाने के लिए कार्यरत हैं।
बंदी के दौरान जिलेभर में व्यापारिक प्रतिष्ठान और परिवहन सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। भाजपा नेताओं ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस “अपमानजनक घटना” का लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिकार करें।
एनडीए नेताओं का मानना है कि यह आंदोलन न केवल प्रधानमंत्री के सम्मान के लिए है, बल्कि पूरे बिहार की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।
