रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल से हैदराबाद (चर्लापल्ली) रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का परिचालन सितंबर से दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
पहली ट्रेन (07007) चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए 3 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को चलेगी। यह सीतामढ़ी स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 3:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए 5 सितंबर से 28 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी।
अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 2 और ट्रेनें चलेंगी
त्योहारों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 2 और ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 07051 चर्लापल्ली से रक्सौल के लिए 4 अक्टूबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल से चर्लापल्ली के लिए 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी।
उत्तर बिहार के यात्रियों को दक्षिण भारत की यात्रा में मिलेगी सुविधा
इन स्पेशल ट्रेनों से सीतामढ़ी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को दक्षिण भारत की यात्रा में सुविधा मिलेगी। पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और छात्रों को टिकट की किल्लत से राहत मिलेगी। इससे त्योहारों पर परिवार के साथ मिलन आसान होगा।
