बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बिहार में निकाली गई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल असल में घुसपैठिया बचाओं यात्रा जैसी है, जैसा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था. उन्होंने कहा कि बिहार में SIR को लेकर कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार में फ्रस्ट्रेशन है.
बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार के लिए कांग्रेस के अंदर जो अपमान का भाव है वो समय-समय पर सामने दिख रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई, जिसके खिलाफ बिहार में महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की और विरोध दर्ज कराया, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने इससे कोई सबक नहीं लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (पहले एक्स) हैंडल से बिहारियों की तुलना बीड़ी से कर दी. ये एक तरह से बिहारियों को पापी कहा गया है.
‘अशोक स्तंभ तोड़ना पूरे देश का अपमान’
वहीं श्रीनगर के हजरतबल में अशोक स्तंभ को तोड़े जाने पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि ये घटना न सिर्फ देश का अपमान है बल्कि यह अशोक सम्राट और पूरे बिहार का अपमान है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का कहना है कि वहां क्या जरूरत थी अशोक स्तंभ ये बेहद गलत बात ही.
‘हाथ मिला लेंगे तो क्या बीमार पड़ जाएंगे राहुल’
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ऊंचा दिखाने के लिए बिहारियों का अपमान किया है वो बेहद अपमानजनक है. बीजेपी नेता ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मैले कपड़े और गंदे हाथ लेकर लोग आते थे तो भी राहुल गांधी उनसे हाथ मिला लेते थे. हाथ धोते भी नहीं थे. गले भी मिल लेते थे. पात्रा ने कहा कि क्या वो बिहारी बीमार है जो राहल अगर उनसे हाथ मिला लेंगे तो वो बीमार पड़ जाएंगे.
‘बिहार को शहजादा नहीं काम करने वाला चाहिए’
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि ये entitled राजकुमार और शहजादे की ये सोच होगी, बिहारी मेहनत के पसीने की स्वाभिमानी कमाई खाता है. बिहार को शहजादा नहीं काम करने वाला चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहारी पसीने से तरबतर है क्योंकि बिहारी स्वाभिमानी है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का दिल सोने का है. उन्होंने कहा कि यही बिहारी राहुल को जवाब देगा और चुनाव में हराकर दिखाएगा.
इरफान अंसारी पर साधा निशाना
सांसद ने झारखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें अंसारी ने कहा था कि झारखंड में बीजेपी की कब्र खोद दी जाएगी. संबित पात्रा ने कहा कि मंत्री बीजेपी की कब्र खोदने की बात कर रहे है उस बीजेपी की जो देश की बात कर रही है, जो बीजेपी देश को घुसपैठियों से बचाने में लगी है. वहींबंगाल के एक टीएमसी नेता ने बीजेपी नेताओं पर तेजाब फेंकने की बात कही. इसको लेकर सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट इसका संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे नेता को जेल भेजना चाहिए.
