सीतामढ़ी, 9 सितंबर। जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने मंगलवार को बेलसंड अनुमंडल के परसौनी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर लापरवाही और कार्य में शिथिलता पाए जाने पर कई स्वास्थ्यकर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
डीएम ने निरीक्षण के क्रम में जनता को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने दवा भंडारण, साफ-सफाई की स्थिति, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण और प्रसव सुविधा समेत सभी मूलभूत चिकित्सा सेवाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान मिली लापरवाहियों पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया और जिम्मेदार पदाधिकारियों को चेतावनी दी।
इन कर्मियों पर हुई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित आदेश जारी किए गएः
- डॉ. सैयद तौसीफ अहमद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी – लगातार शिकायतों के आधार पर उनका वेतन स्थगित करने का आदेश।
- डॉ. संतोष कुमार – रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन स्थगन का निर्देश।
- अविनाश कुमार, बीएचएम – कार्य में लापरवाही और शिकायतों को गंभीर मानते हुए वेतन स्थगन के साथ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश।
- प्रेम कुमार, प्रधान सहायक – लगातार शिकायतों और शिथिलता को देखते हुए वेतन स्थगन का आदेश।
डीएम का कड़ा संदेश
डीएम रिची पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि “सामान्यजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ड्यूटी में कोताही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी सेवाओं के मानक सुधारें और मरीजों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराएं।
अधिकारी रहे मौजूद
इस औचक निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जेड जावेद, परसौनी बीडीओ तथा डीपीएम (हेल्थ) श्री असीत रंजन सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद थे।
