बिहार विधानसभा चुनाव में दल-बदल का खेल जारी है. बीजेपी ने आज राजद और कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उनके दो विधायकों को तोड़ लिया. राजद विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने आज (सोमवार, 13 अक्टूबर) बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके साथ पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू और इनकम टैक्स में अधिकारी रह चुके सुजीत कुमार ने भी बीजेपी ज्वाइन की. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि कल फिर महागठबंधन का विकेट डाउन होगा. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में कई और लोग हमारे साथ आयेंगे. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए के पांचों दलों ने मिलकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन में भगदड़ मची हुई है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के द्वारा सबसे पहले सीट शेयरिंग किया गयाय एनडीए ने फैसला लिया है कि 15 से लेकर 18 अक्टूबर में बीच उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे.
वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद इनकम टैक्स में अधिकारी रह चुके सुजीत कुमार ने कहा कि अब देश का सेवा करने का अलग तरीके से मौका मिलेगा. बढ़िया लग रहा है. अब जमीन पर जाकर लोगों के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में भी बहुत काम हुआ है. इसको आगे ले जाना है. अब हमको मौका मिला है. हम भी लोगों के लिए काम करेंगे. मेरी विचारधारा बीजेपी से मिलती है, इसलिए हम बीजेपी ज्वाइन किए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी दिन रात राष्ट्र के लिए सोचते हैं, इसलिए मैं उनसे जुड़ा हूं.
