सीतामढ़ी प्रतिनिधि। छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष भीड़ प्रबंधन योजना लागू की है। इस योजना के तहत 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रेलवे की सभी प्रमुख इकाइयां चौकसी मोड पर रहेंगी। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर सीतामढ़ी समेत प्रमुख स्टेशनों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। ये अधिकारी 24 घंटे स्टेशन की भीड़ और व्यवस्था की निगरानी करेंगे। मंडल नियंत्रण कार्यालय में 24×7 वॉर रूम बनाया गया है, जहां से सभी स्टेशनों पर स्थिति की वास्तविक समय रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी।
प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं, जहां यात्रियों के लिए पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग, पंखे, डिस्प्ले बोर्ड और फायर सेफ्टी की व्यवस्था की गई है। टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के लिए अतिरिक्त टिकट एवं आरक्षण काउंटर, ए टी वी एम मशीन और एम – यू टी एस ऐप के जरिए टिकटिंग की सुविधा बढ़ाई गई है। रेल प्रशासन ने सीसीटीवी निगरानी को मजबूत किया है, ताकि किसी भी भीड़भाड़ या अव्यवस्था की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। सभी प्रमुख स्टेशनों पर उद्घोषणा लगातार की जाएगी, वहीं साइनबोर्ड हिंदी और स्थानीय भाषाओं, जैसे मैथिली, में लगाए जा रहे हैं।
