रुन्नीसैदपुर/बेलसंड, 24 अक्टूबर 2025: बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के शांति पूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागिता पूर्ण आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। यह बैठक रामदौन उच्च विद्यालय, रुन्नीसैदपुर और श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय, बेलसंड के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
मौके पर रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक प्रवीण कुमार लक्षकर एवं बेलसंड विधानसभा के प्रेक्षक श्री कुर्मा राव एम. भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और सहभागीपूर्ण निर्वाचन का आयोजन सभी का दायित्व है। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं, अतः सभी पदाधिकारी प्रभावी तरीके से अपने-अपने दायित्वों का पालन सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण, मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति का अध्ययन एवं रूट सत्यापन करने तथा बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भेदभाव और विवाद के कारणों को समझना और सही कम्युनिकेशन प्लान बनाना आवश्यक है। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मिलकर एक टीम की तरह काम करें और लगातार अपने बीएलओ से संपर्क बनाए रखें।
जैविका के प्रतिनिधि एवं संबंधित सीडीपीओ को भी कम मतदान वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। वे सभी संयुक्त प्रयास के साथ इस दिशा में काम करें। इसके अलावा, वल्नरेबल पॉकेट्स की भी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने भी सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि शराब के तस्करों पर निगरानी कड़ी की जाएगी, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में रुन्नीसैदपुर के निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार, बेलसंड के निर्वाची पदाधिकारी वंदना सिंहा, दोनों विधान सभा क्षेत्रों के सभी थाना प्रभारियों, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए सभी स्तरों पर समन्वय और सक्रियता का पर्याय साबित होगी।

