महिला क्रिकेट में दुनिया को नया चैंपियन मिल गया है. 2 नवंबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. उसके चैंपियन बनते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने भारतीय महिला टीम और कोचिंग स्टाफ को बड़ी इनामी राशि देने का फैसला किया है. इसकी घोषणा BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने की.
BCCI ने क्या किया ऐलान?
महिला वनडे वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद BCCI ने टीम इंडिया को बधाई दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने बड़े इनाम की घोषणा की. एएनआई से बात करते हुए BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “जब से जय शाह ने BCCI की कमान संभाली, उन्होंने महिला क्रिकेट में कई बदलाव किए. सैलरी समानता पर भी ध्यान दिया गया. पिछले महीने ICC के चेयरमैन जय शाह ने महिलाओं की पुरस्कार राशि में 300% की बढ़ोतरी की. पहले पुरस्कार राशि 2.88 मिलियन डॉलर थी, उसे बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर कर दिया गया है. इन सभी कदमों से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला है”.
उन्होंने आगे कहा कि BCCI ने पूरी टीम-खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की भी घोषणा की है. 51 करोड़ के अलावा टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ.
चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को कितने रुपये मिले?
इस बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को इनाम के रूप में 4.48 मिलियन डॉलर यानि करीब 41.77 करोड़ रुपये मिले. वहीं उप विजेता टीम साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 21.88 करोड़ रुपये) मिले. इसके अलावा हर टीम को पहले ही ढाई लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) मिलने तय थे, जबकि लीग स्टेज के दौरान हर जीत के लिए 34,314 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) मिलने भी तय हैं.
इन टीमों को मिले इतने करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया: 11.95 करोड़ रुपये
इंग्लैंड: 11.95 करोड़ रुपये
श्रीलंका: 7.8 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड: 7.8 करोड़ रुपये
बांग्लादेश: 4.5 करोड़ रुपये

