बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और खासकर के राजद की करारी हार के बाद लालू फैमली में फूट पड़ गया है। साल 2024 में राजद के टिकट पर सारण से लोकसभा चुनाव लड़ने और हार के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति के साथ परिवार को भी छोड़ दिया है। उन्होंने शनिवार 15 नवंबर को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा- मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं।
रोहिणी ने तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव के साथ रमीज पर कई बड़े आरोप भी लगाईं थीं। अब अपनी बहन के पक्ष में तेजस्वी के बड़े भाई और लालू परिवार से पहले ही निकाले जा चुके तेज प्रताप का बड़ा बयान आया है। उन्होंने खुली चुनौती तक दे दी है।
अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे – तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू यादव ने पहले ही परिवार और पार्टी से 6 सालों के लिए बाहर कर दिया था। उनपर पार्टी और परिवार से इतर जाकर कुछ चीजें करने पर यह कार्रवाई करने की वजह बताई गई थी।
खैर, तेज के बाद अब रोहिणी ने भी परिवार से नाता तोड़ दिया है। हालांकि, जिस प्रकार से तेज प्रताप ने परिवार और पार्टी से अपने को निकाले जाने पर कुछ लोगों पर परिवार में दरार डालने को लेकर जयचंद कहकर निशाना साधा था। अब उन्होंने अपनी बड़ी बहन के पक्ष में आकर फिर से कुछ जयचंदों को निशाने पर लिया है। कुछ राजनीतिक जानकार यह भी मान रहे हैं कि तेज प्रताप जिनको जयचंद और परिवार में फूट डालने का आरोप लगा रहे हैं उनमें से एक नाम संजय यादव का भी है, जिनको लेकर रोहिणी ने खुलकर अपनी बात कही थी।
तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 17 नवंबर को एक पोस्ट करके लिखा – हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम जरूर चुकाना पड़ेगा!
मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन…- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने अपने इस पोस्ट को अपनी एक तस्वीर के साथ कुछ और भी बातें भी कही है। उन्होंने कहा – हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार जयचंदों द्वारा किया गया, इस घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है।
मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
गाली दिलवायी जाएगी, आपके ऊपर चप्पल उठाकर के मारा जाएगा – रोहिणी आचार्य
बीते दिनों पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार और भाई तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के संजय यादव और रमीज पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मेरा कोई परिवार नहीं है। अब यह जाकर के आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए। मेरा कोई परिवार नहीं है। वे ही लोग मुझे परिवार से निकाला है।”
रोहिणी ने आगे कहा, “उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है क्योंकि उनको जिम्मेदारी नहीं लेनी है। पूरी दुनिया बोल रही है। जो चाणक्य बनेगा, तो चाणक्य से न आप सवाल पूछिएगा। जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, पूरा देश-दुनिया सवाल कर रहा है कि पार्टी (राजद) का ऐसा हाल क्यों हुआ?”
रोहिणी आचार्य ने कहा, “जब आप संजय और रमीज का नाम लीजिए तो घर से निकाल दिया जाएगा। आपको बदनाम किया जाएगा, आपको गाली दिलवायी जाएगी। आपके ऊपर चप्पल उठाकर के मारा जाएगा।”

