बिहार में अपराधियों ने नई सरकार को चुनौती दी है। सीवान के रघुनाथपुर में गुरुवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 30 लाख की लूट हुई है। बताया जा रहा है कि शॉप खुलने के थोड़ी देर बाद 2 बाइक से 6 अपराधी आए।
सभी ने चेहरा को ढंक रखा था। दुकान में घुसते ही मालिक पर पिस्टल तान दी। इसके बाद कैश और ज्वेलरी लूटकर भाग निकले।
भागने के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में क्या है वो जानिए
वीडियो में दिख रहा है कि पहली बाइक पर तीन बदमाश बैठे हैं। ये पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर रहे हैं। उनके पीछे एक और बाइक खड़ी है।
इस बाइक पर दो लोग बैठ हैं। ये पिस्टल निकालकर लोगों से पीछे हटने को कह रहे हैं और फायरिंग भी कर रहे हैं।
छठा बदमाश लूट की ज्वेलरी बोरे में लिए सड़क पर पिस्टल लिए खड़ा है। वो भी पिस्टल लहरा रहा है। इसके साथ बाइक से इसके पास आते हैं।
वो बोरी लेकर बाइक पर बैठता फिर ये सभी फायरिंग करते हुए निकल जाते हैं।
चश्मदीद बोला- मेरे ऊपर भी गोली चलाई थी
कृष्णा बर्तन भंडार के सामने वाली दुकान के मालिक दुर्गा प्रसाद ने बताया, ‘2 बाइक से 6 अपराधी आए थे। दुकान में घुसे लूट की और भागने लगे। सभी का चेहरा ढंका था। दुकान के अंदर 3 राउंड फायरिंग हुई है। दुकान के बाहर भी 3 राउंड फायर किए थे। मुझे देखकर गोली चलाने लगे। वो सोच रहे थे मैं कुछ करूंगा।
मैं खुद डरा हुआ था। 11.45 पर वो लोग दुकान के अंदर घुसे ठीक 5 मिनट बाद 11.50 पर गोलियां चलाते हुए सभी भाग निकले। वो एक-दूसरे से कुछ बातें भी कर रहे थे, लेकिन मैं वो सुन नहीं पाया। लाखों की लूट हुई होगी अब तो दुकान मालिक ही सही अकाउंट बता सकता है।’
नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश जारी
सीवान के SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इलाके के CCTV को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। सभी की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गई है।

