सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा के कैलाशपुरी मोहल्ला में सोमवार की दोपहर एक बंद घर से आग की लपटे और धुंआ निकलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में सूचना मिलने पर पहुंचे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार अपने सहयोगियों के साथ बंद घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद देखा कि मकान के दूसरे तल पर बिजली के शॉट सर्किट से आग पकड़ने के बाद विकराल रूप धारण कर लिया है। इसके बाद पार्षद प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों ने तत्परता दिखाते हुए पानी से आग बुझाने में कामयाब हुए। पार्षद प्रतिनिधि की तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया।
इस लकड़ी के आलमीरा में आग पकड़ी थी, उसमें भरा हुआ गैस सिलिंडर रखा था। अगर की आग की चपेट में आकर सिलिंडर ब्लास्ट करता तो आसपास के कई घरों के साथ जान-माल की भारी नुकसान होता। मिली जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी चुन्नु कुमार लंबे समय से अपने परिवार के साथ दिल्ली रहते है। वहीं मकान के नीचले तल को किराये पर लगा रहा था। सोमवार को उनका किरायदार भी घर बंद कर अपने गांव के लिए निकल चुके थे। इसी दौरान दोपहर में बिजली के शॉट सर्किट से मकान के दूसरे तल पर आग लग गयी। बंद घर से धुंआ और आग की लपट उठता देख स्थानीय लोग एकजुट हुए और इसकी सूचना पार्षद प्रतिनिधि को दी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि घटना की जानकारी गृहस्वामी और उनके किराएदार को दी गयी है। किराएदार वापस आ गए है।

