सीतामढ़ी में गुरुवार की शाम 7.45 बजे बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनों गाड़ियों के चालकों की मौत हो गई।
दोनों चालकों के शरीर स्टेयरिंग में ही फंस गए थे। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला है।
हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार कई यात्री घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना सीतामढ़ी-भिट्ठामोड़ NH-287 के पास सुरसंड प्रखंड के रामबाग गांव में घटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दर्जनभर से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार के कारण हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गायत्री बस सीतामढ़ी से भिट्ठामोड़ की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की तेज रोशनी और असंतुलन के कारण दोनों वाहनों में जबरदस्त सीधी टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। ट्रक भी सड़क किनारे बाईं ओर औंधा होकर रुक गया।
टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। कुछ ही देर में सुरसंड थाना और भिट्ठामोड़ थाना की पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया गया।
टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन चालकों के शरीर स्टेयरिंग में ही फंस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने घंटों मशक्कत कर बस चालक के शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत सुरसंड पीएचसी लाया गया। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। बस और ट्रक को सड़क किनारे हटाने के बाद यातायात बहाल किया गया।
घायल यात्रियों की पहचान
दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है, नीतू कुमारी और उनका बेटा आयुष कुमार, निवासी भुतहा, चरौत; रोशन कुमार झा, निवासी श्रीखंडी भिट्ठा; बबीता कुमारी, श्रीखंडी भिट्ठा; राम प्रताप मुखिया, चरौत; पल्लवी कुमारी और उनके पिता राजकुमार साह; सुनील यादव, बारा जिला (नेपाल); रणजीत कुमार, मतौन; राम सागर साह; बस खलासी शंकर साह हैं। सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विधायक ने CM से की बात
हादसे की सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। वहीं, नव निर्वाचित सुरसंड एनडीए विधायक प्रो. नागेंद्र राउत ने डीएम से बात कर अतिरिक्त एम्बुलेंस और चिकित्सकीय कर्मियों की तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विधायक ने पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दी है।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
चोरौत, पुपरी और परिहार से एम्बुलेंस मंगाई गईं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर किया गया। सुरसंड के बीडीओ कृष्णा राम भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्थिति की निगरानी की।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

