बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समृद्धि यात्रा शुरू करेंगे. वह पश्चिम चंपारण जिले से यात्रा शुरू करने वाले हैं. ये यात्रा का पहला चरण होगा. मोतिहारी में यात्रा के दौरान महिला आईटीआई, सेंटर और एक्सीलेंस के साथ साथ मजुराहा जाकर पुल निर्माण का कार्य देखेंगे. गांधी मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही समीक्षा बैठक करेंग. उधर, विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करने की तैयारी लगभग पूरी हो गई.
17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी की जा रही है. दो बड़े-बड़े क्रेन मांगवाये गए हैं, इसी के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े और भारी शिवलिंग को स्थापित किया जाएगा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा भोलेनाथ की आराधना और जलाभिषेक करने के लिए अभी से ही पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से भी विशेष तैयारी की जा रही है. कई बड़े दिग्गज विद्वानों को बुलाया गया है, तकरीबन 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है.
सुबह 11:30 बजे कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र में लैंड करेंगे सीएम नीतीश
समृद्धि यात्रा के पहले चरण के दौरान पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 11:30 बजे चनपटिया ब्लॉक के कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और विभिन्न उत्पादन इकाइयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसके बाद, हेलीकॉप्टर बेतिया के रमना मैदान में बने हेलीपैड के लिए रवाना होगा।
153 करोड़ रुपये के 125 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे सीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस पर एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। CM नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे, किसानों के लिए खेती की मशीनरी और उपकरण दिखाने वाले एक कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे, और पूरी हो चुकी योजनाओं को शुरू करेंगे। एक रिव्यू मीटिंग और पब्लिक इंटरेक्शन प्रोग्राम भी तय है। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी ने बताया कि, ‘सीएम नीतीश कुमार 153 करोड़ रुपये के 125 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और 29 करोड़ रुपये के 36 अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।’

