सीतामढ़ी जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में अगले छह माह के भीतर ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी। जिला प्रशासन ने इसे लेकर स्पष्ट समय-सीमा तय कर दी है।
प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा
मेडिकल कॉलेज निर्माण एजेंसी शापूरजी पालोनजी प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत खरे एवं सतीश सिन्हा ने संयुक्त रूप से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और जिला पदाधिकारी रिची पांडेय से मुलाकात कर निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर विस्तार से चर्चा की।
2026 के अंत तक पूरा करने की योजना
निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का ओपीडी ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक और नर्सिंग कॉलेज भवन जुलाई 2026 तक पूर्ण कर हस्तगत कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर के शेष सभी भवनों का निर्माण भी वर्ष 2026 के अंत तक पूरा कर लिए जाने की योजना है।
अनावश्यक देरी स्वीकार नहीं
अधिकारियों ने डीएम को निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधनों तथा विभिन्न भवनों में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजना है और इसके निर्माण में किसी भी तरह की अनावश्यक देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
डीएम ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले के लोगों को जल्द से जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

