सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड के रसलपुर गांव में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण देखने को मिला। सीआरपीएफ के शहीद जवान प्रह्लाद बैठा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह प्रतिमा उसी भूमि पर स्थापित की गई, जहां उनका अंतिम दाह संस्कार हुआ था और जहां वर्षों से स्मारक स्थल बना हुआ है।
स्थानीय ग्रामीण हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को शहीद के परिजनों की उपस्थिति में इस स्थल पर झंडोत्सव आयोजित करते रहे हैं। लंबे समय से पूर्व सैनिक संगठन प्रतिमा स्थापना के लिए प्रयासरत था। संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, प्रखंड प्रमुख से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार अनुरोध किया, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह के सहयोग से चारदीवारी तो बन गई, मगर प्रतिमा का सपना अधूरा रहा।
विभिन्न अखबारों और सोशल मीडिया पर आई खबरों को संज्ञान में लेते हुए भाजपा नेता व समाजसेवी गगनदेव कुमार यादव तथा रनवीर आनंद उर्फ राहुल ने निजी खर्चे से यह नेक कार्य किया। दोनों ने स्वेच्छा से शहीद की प्रतिमा स्थापित कराई और 26 जनवरी से ठीक पहले इसे पूरा कर लिया। अनावरण समारोह में गगनदेव यादव, सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ. प्रतिमा आनंद तथा मुखिया मंजू देवी ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की खूब सराहना की और पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों व समर्थकों को धन्यवाद दिया। मौके पर रविंद्र यादव, शिक्षक मुकेश रजक, सरपंच राजेश साह, अरविंद कुमार, सुशांत सिंह, अमित कुमार, राजीव कुमार तथा शहीद के दोनों पुत्र व परिवारजन भी मौजूद रहे।
यह अनावरण न केवल शहीद प्रह्लाद बैठा को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि ग्रामीण स्तर पर स्वैच्छिक सेवा की मिसाल भी। द वॉइस ऑफ बिहार न्यूज़ शहीदों के सम्मान में हमेशा कटिबद्ध रहेगा।

