बिहार की राजधानी पटना के अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में सीतामढ़ी जिले के जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रिची पांडे के नेतृत्व वाली टीम को ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड-2025’ से नवाजा गया। श्री पांडे के साथ निर्वाची पदाधिकारी सुरसंड-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विशाल और निर्वाची पदाधिकारी बाजपट्टी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी श्री गौरव कुमार को भी उनके उत्कृष्ट निर्वाचन कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार जिले की निर्वाचन टीम के नवाचारपूर्ण प्रयासों का प्रमाण है। खासतौर पर DM श्री रिची पांडे को प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन श्रेणी में यह सम्मान दिया गया। उन्होंने निर्वाचन कार्यों से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए अनोखे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए, सतत क्षमता विकास पर जोर दिया और मजबूत समन्वय के साथ प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाची पदाधिकारियों तथा बूथ लेवल ऑफिसरों (BLOs) की सामूहिक समर्पण को सराहते हुए इसे राज्य स्तर पर मान्यता दी।
समारोह में बोलते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सीतामढ़ी जिले ने दिखा दिया कि टीमवर्क और ग्रासरूट स्तर पर सतत निगरानी से निर्वाचन प्रक्रिया को न केवल मजबूत बनाया जा सकता है, बल्कि इसे अधिक पारदर्शी, सहभागी और भरोसेमंद भी किया जा सकता है।” यह उपलब्धि सीतामढ़ी के लिए गौरव का विषय है, जो पूरे बिहार के लिए प्रेरणा बनेगी।
पृष्ठभूमि: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना और निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाना है। इस वर्ष ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड’ के तहत बिहार के विभिन्न जिलों से चयनित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सीतामढ़ी की यह सफलता जिले के सक्रिय प्रशासन और BLOs की मेहनत का परिणाम है, जो आगामी चुनावों के लिए नई ऊर्जा प्रदान करेगी।
सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने इस उपलब्धि पर सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है। जिले के लाखों मतदाता भी अपनी टीम पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

