गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सीतामढ़ी जिले के फतेहपुर और भूतही स्थित लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल के 450 बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक मनमोहक झांकी निकालकर देशभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। फतेहपुर ब्रांच से प्रारंभ होकर भूतही ब्रांच तक पहुँची इस झांकी ने स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
झांकी में कक्षा-3 की छात्रा रिया कुमारी ने भारत माता की भूमिका निभाई, जबकि कक्षा-7 की श्रेया कुमारी ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का वीरतापूर्ण किरदार जीवंत कर दिया। इसी क्रम में मोहम्मद कैफ, मोहम्मद फरहान, पीयूष कुमार, हिमांशु और अविनाश जैसे होनहार बच्चों ने कैदी और फौजी के किरदारों से झांकी को और भी यादगार बना दिया। बच्चों के जोशपूर्ण अभिनय और रंग-बिरंगे परिधानों ने दर्शकों में देशप्रेम की लहर दौड़ा दी।
झांकी फतेहपुर से निकलकर भूतही ब्रांच पर समाप्त हुई, जहाँ तिरंगा फहराने का सम्मान विद्यालय के संस्थापक हाजी मो. खुर्शीद आज़म खान, मधेसरा सरपंच मो. जहांगीर अहमद खान, पूर्व मुखिया सदरे आलम खान और मो. आफताब आलम खान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक मो. अमीर आज़म खान ने अपने संबोधन में बच्चों को बार-बार “लिटिल एंजेल्स” यानी नन्हे देवदूत कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने लिटिल एंजेल्स में सिर्फ ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार और देशभक्ति का बीज बोना चाहता हूँ। ताकि वे अपने देश की एकता और अखंडता को हमेशा अंदर रखें।”
कार्यक्रम में अदनान सर, नंदलाल सर, विकास सर, अरविंद सर, मनोज सर, दया सर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ पूरे जज्बे के साथ सहयोग किया। इस आयोजन ने न केवल स्थानीय समुदाय को प्रेरित किया, बल्कि गणतंत्र दिवस के सच्चे संदेश को घर-घर पहुँचाने का कार्य किया।

