वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवनियुक्त BPSC शिक्षिका प्रिया भारती का शव उनके किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। खाजेचांद छपरा मिडिल स्कूल में पोस्टेड प्रिया की मौत की खबर तब फैली जब सोमवार सुबह ऑटो चालक उन्हें स्कूल लेने पहुंचा। कमरे से एक भावुक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए दुनिया छोड़ने की बात कही है। महज दो साल पहले शादी के बंधन में बंधी प्रिया की तीन माह की दुधमुंही बच्ची है, जिसके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया।
स्कूल जाने के वक्त मिला फंदे से लटका शव
प्रिया भारती सेहान गांव में किराए के मकान में रहती थीं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी थी और वहां उनका इंतजार किया जा रहा था। जब रोज की तरह टेम्पो ड्राइवर उन्हें लेने पहुंचा और काफी आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला, तो ग्रामीणों ने खिड़की से झांका। अंदर का नजारा खौफनाक था, प्रिया का शव फंदे से झूल रहा था।
‘मम्मी-पापा सॉरी, मैं स्वेच्छा से जा रही हूं’
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें प्रिया ने लिखा, ‘मम्मी-पापा सॉरी, मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मैं स्वेच्छा से इस दुनिया से जा रही हूं।’ हालांकि, पुलिस को शक है कि इस आत्मघाती कदम के पीछे पारिवारिक कलह हो सकती है। प्रिया की शादी दो साल पहले दीपक राज से हुई थी और स्थानीय चर्चाओं के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।
घटना के बाद परिवार में कोहराम
घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति से पूछताछ की जा रही है। जांच का मुख्य केंद्र ये है कि क्या प्रिया को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था या फिर मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।

