सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत पटदौरा गांव निवासी सिपाही बिट्टू कुमार ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय राइफल्स की 63वीं बटालियन (63 आरआर) में तैनात सिपाही बिट्टू कुमार ने एक मुठभेड़ के दौरान दो खूंखार आतंकियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई।
सिपाही ने अदम्य साहस और सूझबूझ से पूरा किया ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, यह एनकाउंटर उच्च जोखिम वाले इलाके में हुआ, जहां आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया था।
कार्रवाई के दौरान सिपाही बिट्टू कुमार ने अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए आतंकियों को ढेर करने में निर्णायक योगदान दिया। इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
6 लाख रुपये की नकदऔर प्रशस्ति पत्र दिया गया
इस वीरता के लिए सिपाही बिट्टू कुमार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बिहार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें 6 लाख रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि सिपाही बिट्टू कुमार को इससे पहले सितंबर 2023 में भी आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कार्रवाई के लिए गैलेंट्री अवार्ड के तहत “मेंशन-इन-डिस्पैचेज” से नवाजा जा चुका है।
ग्रामीण बोले- युवाओं के लिए बहादुरी की मिसाल बिट्टू
इस एनकाउंटर और सम्मान की खबर सामने आते ही उनके पैतृक गांव पटदौरा समेत पूरे बाजपट्टी क्षेत्र और सीतामढ़ी जिले में खुशी और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बिट्टू कुमार की बहादुरी युवाओं के लिए मिसाल है और देश की सुरक्षा में उनके जज्बे ने इलाके का नाम रोशन किया है।

