आईआईटी का नाम जेहन में आते ही देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज का ख्याल आता है जहां पर एडमिशन लेना काफी मुश्किल है ऐसे पढ़े-लिखे लड़के लाखों की मोटी सैलरी पर बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी पाते हैं। लेकिन बिहार के रहने वाले चार दोस्तों ने इससे कुछ अलग करने की ठानी। आईआईटी में पढ़ने वाले दोस्तों ने बिहार में 4 जगहों पर “आईआईटियन चायवाला” के नाम से अपना स्टोर शुरू किया है। उनका इस स्टाल पर बड़ी संख्या में ग्राहक उनके चाय का स्वाद लेने आ रहे हैं।
IITian चायवाला’ खोलने वाले भोजपुर जिले के गोपालपुर गांव के रणधीर कुमार हैं। शहर की हृदयी स्थली रमना मैदान के पास इनकी टी स्टॉल है। रणधीर कुमार IIT मद्रास में बीएसएसी फर्स्ट इयर के छात्र हैं। इन्होंने अपने तीन दोस्तों अंकित, इमाद शमीम और सुजान कुमार के साथ मिलकर टी स्टॉल की ओपनिंग की है। बाकी तीनों दोस्त भी अलग-अलग IIT के छात्र हैं। तीनों की दोस्ती इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान कोचिंग में हुई थी। पढ़ाई करते ही दोस्तों ने भविष्य में कुछ अलग करने का निर्णय लिया था, जिससे कुछ लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना सकें।
10 तरह की बेचते हैं चाय, हर दिन 6000 कमाई।
बता दें कि IITian टी स्टॉल पर एक नहीं बल्कि दस फ्लेवर में चाय मिलती है। इनमें नींबू, आम, संतरा, पुदीना, ब्लूबेरी जैसे स्वाद हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। टी स्टॉल 16 वर्ग फिट में पहिए पर इस तरीके से डिजाइन की गई है कि चाय से लेकर सभी जरूरत का सारा सामान इसमें समा जाए। बिहार में IITian टी स्टॉल के नाम से अब चार सेंटर हो गए हैं। इसमें रमना मैदान (आरा), बामपाली (आरा), बोरिंग रोड(पटना) और पटना के ही गोला रोड में स्थित सेंटर शामिल हैं। यहां एक कुल्हड़ चाय की कीमत 10 रुपए है। दिनभर की कमाई करीब 6 हजार तक होती है।
बोले जिंदगी भर नहीं करूंगा जॉब।
आईआईटियन चायवाला शुरू करने वाले रणधीर कुमार
मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि लोग पहले कहते थे कि तुम आईआईटी का नाम खराब कर रहे हो। लेकिन मेरा यह स्टार्टअप 5-6 लोगों को रोजगार देता है। हम लोग मैनेजमेंट का काम देखते हैं बाकी हमारे स्टाफ काम करते हैं। जॉब के बारे में सवाल पूछे जाने पर वे कहते हैं कि हम लोग अभी फर्स्ट ईयर के छात्र हैं।
आगे हम जीवन में हमें जॉब करने का कोई इरादा नहीं है। हम अपने इसी चाय बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे।