नवादा : बिहार बोर्ड में 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जिसमें 82.39 फीसदी छात्राएं और 78.04 फीसदी छात्र हैं। साइंस फैकल्टी में नवादा के सौरव कुमार 94.4 फीसदी के साथ टॉप किया है। वहीं पटना के अंकित गुप्त 94.6 फीसदी के साथ कॉमर्स फैक्लटी में टॉप किया है। जबकि गोपालगंज के संगम राज आर्ट्स संकाय में 96.4 फीसदी के साथ टॉप किया है।
नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के उपरांव गांव के रहने वाले सौरव कुमार साइंस फैकल्टी में टॉप किया है। सौरव केएलएस कॉलेज में पढ़ाई करते हुए 500 में 472 अंक प्राप्त किया। रिजल्ट को लेकर जब सौरव से पूछा गया तो उसने बताया कि अच्छे अंक आने की उम्मीद थी। लेकिन स्टेट टॉपर बन जाएंगे, इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं था।
सौरव ने आगे बताया कि अब वह सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहता है। अब उसका सपना है यूपीएसएसी पास करना। जिसे वह जरूर पूरा करेगा। इसके लिए अभी से ही तैयारी कर रहा है। बता दें कि सौरव मैट्रिक में जिला सेकेंड टॉपर था। उसे 464 अंक प्राप्त हुए थे।
बता दें कि सौरव के पिता शत्रुघ्न मिस्त्री चेन्नई में बढ़ई मिस्त्री ( Carpenter son becomes Inter Science topper ) का काम करते हैं। मां बबीता देवी गृहिणी हैं। उसने बताया कि प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही एक सरकारी विद्यालय से हुई। फिर नवादा शहर स्थित कन्हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की।
बता दें कि बुधवार को बिहार इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 फीसदी छात्र पास हुए हैं। अर्ट्स में 79, कॉमर्स में 90.38 और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं।