बिहार में तेजी से मौसम बदल रहा है. राजधानी पटना समेत कई शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अमूमन होली के समय देर रात और सुबह में हल्की ठंड लगती है , लेकिन इस बार कई सालों बाद भारी गर्मी की स्थिति बनी रही.
होली के दिन बिहार के बांका का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर चला गया. पिछले 24 घंटे में पारा और तेजी से ऊपर चढ़ा है. कहा जा रहा है कि इस बार गर्मियों में वर्ष 2019 का रिकॉर्ड टूट सकता है. हालांकि अगले कुछ दिनों में प्री मॉनसून और मॉनसून सीजन की परिस्थितियां यह तय करेंगी. बिहार में मार्च के दूसरे-तीसरे हफ्ते में गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है.
अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान के आंकड़े देखें तो अगले कुछ दिनों में साढ़े तीन डिग्री के आसपास की बढ़ोतरी के बाद सार्वकालिक अधिकतम तापमान का पटना का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो प्रदेश का मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है. वातावरण में गर्मी बढ़ती जा रही है. प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बने रहने की उम्मीद है.
बांका रहा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान
रविवार को बांका राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बक्सर एवं बेगूसराय का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम तापमान सहरसा के अगवानपुर का रहा. यहां न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.