पुपरी,सीतामढ़ी: बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर विद्युत विभाग की लापरवाही अकसर सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला पुपरी गांव से निकलकर सामने आया है जहां पुपरी सब डिवीजन की ओर से उपभोक्ता को 7359 यूनिट का बकाया बिल 1 लाख 52 हजार रुपया बताया गया है हालाकि इससे पूर्व में भी पुपरी सब डिवीजन की ओर से उपभोक्ता सुशीला देवी को 1 लाख का बकाया बिजली बिल दिया गया था जिसके बाद उपभोक्ता सुशीला देवी ने 07/07/17 को विभाग को एक लिखित आवेदन कर RC+DC करने हेतु मांग के साथ ही 25000 का भुगतान कर दिया था ।
साथ ही आवेदन कर्ता ने अपने द्वारा दिये आवेदन में यह कहा था कि हमारे बिल में गड़बड़ी के कारण से 1 लाख का बिल आ गया है कृपया इन्हें सुधार किया जाए । जिसके बाद हम दो किस्तों में यह राशि जमा कर देंगे । लेकिन उपभोक्ता के द्वारा दिए आवेदन पर कोई सुधार नहीं हो पाया । बावजूद इसके उपभोक्ता ने फिर से दिनांक 26/02/2018 को 30,000 रुपया जमा कर दिया । 30 हजार जमा करने के बाद उन्होंने फिर से दिनांक 16/03/2019 को 5000 और जमा कर दिया ।
फिर भीउपभोक्ता का बकाया बिल 1,52000 रुपया है ? महिला उपभोक्ता का कहना है कि बिल को पूर्ण रूप से ठीक कराने के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । मै अब तक ₹60000 रूपये जमा कर चुकी हूं लेकिन फिर भी मेरा बकाया बिल 1,52000 का बताया गया है जिसको लेकर मैं बेहद परेशान हूं ।
इस संबंधित मामले को लेकर मै पुपरी विद्युत कार्यालय पहुंच एसडीओ विवेक कुमार से मिली जहां मैंने उनसे गुहार लगाकर कहा की साहब कम से कम मेरे बिल में लग रहे ब्याज को ही माफ कर दिया जाय। जिसपे विद्युत एसडीओ विवेक कुमार ने उनसे साफ साफ शब्दों में कह दिया की हम आपके बिल में लग रहे ब्याज को माफ नहीं कर पाएंगे ये मेरे हैंड का नही । अब उपभोक्ता करे भी तो क्या करें ? चाहे उन्हे अपनी जमीन ही क्यों ना बेचनी पड़े अब तो ये भारी रकम हर हाल में उन्हे चुकानी ही होगी ।
पुपरी रिपोर्टर सोनू गिरी