बिहार दिवस के अवसर पर स्वस्थ्य सीतामढ़ी का संदेश देते हुए प्रातः6बजे सैनिटेशन पार्क डुमरा, सीतामढ़ी में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिसअधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में योगा कार्यक्रम से बिहार दिवस का आगाज हुआ,जिसमे सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत शुरुआत किया। योग गुरु ने सूर्य नमस्कार से लेकर सूक्ष्म व्यायाम तक सभी प्रक्रियाओं को बड़ी ही सहजता से पूर्ण करवाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में समस्त जिलेवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि-बिहार का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है।
बिहार के साथ -साथ सीतामढ़ी जिला भी निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के साथ आज हम सब मिलकर बिहार के साथ-साथ सीतामढ़ी जिले को प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंचाने और इसके गौरव बढ़ाने का संकल्प लें।उन्होंने कहा कि आज के संदर्भ में स्वस्थ्य समाज की उपयोगिता बढ़ गई,हम जब मानसिक एवम शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे तब ही देश के विकास में अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते है। ।-डीपीआरओ