गया. बिहार के गया जिले में इन दिनों अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र से है, जहां रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं करने पर एक अपराधी गिरोह ने तरवन मोड़ पर रहे एक पेट्रोल पंप में आग लगा दी. इस दौरान अपराधियों ने वहीं पास में रहे स्कूली बस और बाइक को भी फूंक डाला. जानकारी क अनुसार मंगलवार की देर रात को तरवन मोड़ के पास अनन्या पेट्रोल पंप पर अपराधी पहुंचे थे. बाइक सवार होकर पहुंचे अपराधी आधा दर्जन की संख्या में थे.
पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही उनके द्वारा तांडव शुरू कर दिया गया. अपराधियों ने सबसे पहले पेट्रोल छिड़ककर अनन्या पेट्रोल पंप में आग लगा दी. वहीं इसके बाद पास में रहे एक स्कूल बस और एक बाइक को भी फूंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पेट्रोल पंप में आग लगाने की घटना से कुछ घन्टे पहले ही दो की संख्या में रहे अपराधी बाइक से पहुंचे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मी को उन्होंने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक की टंकी फुल कराई और चले गए थे. उसके बाद देर रात के 11 बजे पेट्रोल पंप और दो वाहनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया.
इस घटना के बाद बांकेबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के संबंध में अनन्या पेट्रोल पंप की मालकिन के ससुर विजय कुमार ने बताया कि अपराधी पहले रात में 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे. इस दौरान अपराधी पिस्टल दिखाकर जबरन पेट्रोल भरा कर चले गए थे. उनका पीछा भी किया गया था और जानकारी मिली है कि दो अपराधी एक्सीडेंट में घायल भी हुए हैं. बताया कि इसके बाद रात्रि के 11 बजे पता चला कि पेट्रोल पंप पर आग लगा दिया गया है और वाहन भी जलाए गए हैं. पुलिस को दोनों घटनाओं की जानकारी दी गई है.