शिवहर नगर के वार्ड नंबर 14 निवासी सब्जी व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत से आक्रोशित शहर के लोगों ने बुधवार को शिवहर नगर में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। व्यवसायी की हत्या का आरोप लगाते हुए लोगों ने नगर के सब्जी मंडी चौक के पास मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। वही सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की।
पुलिस तथा गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दिन के करीब 10 बजे तक शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही। मृतक व्यवसायी के परिजनों तथा स्थानीय लोगों का कहना था कि सब्जी व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु नहीं हुई है। उनकी हत्या कर दी गई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच हो एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाए। आक्रोशित लोग सुबह होते ही सड़क पर उतर गए। नगर के सब्जी मंडी सहित कई जगहों पर ठेला लगाकर, चौकी रखकर एवं बांस बल्ला आदि से मुख्य सड़क को जाम कर दिया एवं आक्रोश प्रदर्शन शुरू कर दिए। इसके अलावा दो जगहों पर टायर जलाकर आगजनी कर भी विरोध प्रदर्शन किया।
शिवहर सदर के थानाधक्ष रघुनाथ प्रसाद ने पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय तथा शहर के कुछ गणमान्य लोगों ने भी पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाया एवं घटना की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुई।