प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए. इस मौके पर राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी बधाई दी. वहीं, पीएम मोदी ने सभी का आभार जताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘जन्मदिन पर मिले स्नेह से मैं अभिभूत हूं. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. आपलोगों के विशेज मुझे और भी ज्यादा मेहनत करने की ताकत देता है. मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं, जिन्होंने इस दिन को विभिन्न सामुदायिक सेवा पहलों के लिए समर्पित किया है. उनका संकल्प काबिले तारीफ है.’
राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई नेताओं ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी अतुलनीय कड़ी मेहनत, समर्पण और रचनात्मकता के तहत राष्ट्र निर्माण का कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और प्रेरणादायक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल उनके सहकर्मियों ने उनके नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल का उल्लेख किया.
शाह ने PM मोदी को बताया भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को भारतीय संस्कृति का ध्वजवाहक बताते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने देश को उसकी जड़ों से जोड़ने के साथ ही उसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया है. शाह ने कहा कि मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है और उन्होंने खुद को एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया है, जिनका दुनिया में सम्मान है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री एक सुरक्षित, मजबूत और ‘आत्मनिर्भर’ नए भारत के निर्माता हैं तथा उनका जीवन सेवा एवं समर्पण का प्रतीक है.
विपक्षी नेताओं ने भी PM मोदी को दी बधाई
कांग्रेस के राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री के खिलाफ हमारी वैचारिक और राजनीतिक लड़ाई जारी है. हमारे खिलाफ उनका निजी प्रतिशोध तेज हो हो गया है. इसके बावजूद हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 72वें जन्मदिवस की बधाई देते हैं.’
दलाई लामा और नेपाल के PM देउबा ने भी दी मोदी को बधाई
प्रधानमंत्री को बधाई देने वाले नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी शामिल रहे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन के अवसर पर आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. श्री पशुपतिनाथ हमेशा आपकी रक्षा करें.’ तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. मोदी को लिखे पत्र में दलाई लामा ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में भारत के प्रयासों की भी सराहना की.
(भाषा से इनपुट के साथ)