नीतीश कुमार की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को हुआ. मंगलवार को 31 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. सबसे ज्यादा आरजेडी की तरफ से 16 विधायक मंत्री बने हैं. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का मंत्री बनना तय माना जा रहा था और वह मंत्री बने भी. लेकिन मंत्री बनने के बाद वह खुश नहीं नजर आए. महीनों पहले चाचा से डील हो गया कहकर महागठबंधन सरकार बनने के संकेत देने वाले तेजप्रताप यादव शपथग्रहण के बाद चुपचाप चले गए.
![](https://thevoiceofbihar.com/wp-content/uploads/2022/08/image_editor_output_image487306261-1660656863802-300x230.jpg)
कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज हैं. यही वजह है कि हमेशा मुखर रहने वाले तेजप्रताप यादव आरजेडी की सरकार बनने के एतिहासिक अवसर पर भी चुप नजर आए. तेजप्रताप यादव को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय दिया गया है
खबर अपडेट हो रही है