रक्सौल।स्थानीय थाना में उस समय मौजूद सभी कर्मियों के होश उड़ गए जब थाना के हिरासत से एक कैदी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कैदी को हाजत से निकालकर शौच के लिए गया और जब वह शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर से गेट को बंद करके खिड़की के ग्रील को तोड़कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस के होश उड़ गए।
रक्सौल पुलिस की टीम फरार कैदी की खोजबीन के लिए इधर-उधर भटकती रही, लेकिन कैदी नहीं पकड़ा जा सका। जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी की टीम के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के द्वारा गांजा लेकर आ रहे दरभंगा के सावन कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।
एसएसबी ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सावन कुमार को हरैया ओपी को सुपुर्द किया गया, हरैया ओपी में हाजत नहीं होने के कारण उसे रक्सौल थाना भेज दिया गया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह शौचालय जाने की बात किया। इसके बाद उसे एक गृहरक्षक जवान के साथ शौचालय भेजा गया।
जहां अंदर से गेट बंदकर आरोपी खिड़की के ग्रील को तोड़ कर भाग गया। इस मामले में ओडी पदाधिकारी पुअनि प्रीती कुमारी के आवेदन पर रक्सौल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।