यूपी की जेलों में अंग्रेजों का कानून बदल गया है। कैबिनेट की बैठक में 100 साल पुराने जेल के मैनुअल में बदलाव को मंजूरी मिली।अब जेलों में काला की सजा खत्म हो गई और राजे-रजवाड़ों की सुविधाएं महिलाओं और बच्चों के लिए शुरू की गई है। महिलाएं अब जेल में मंगलसूत्र पहन सकेंगी और करवा और तीज-त्योहार कर पाएंगीं।
सीएम योगी के निर्देश पर लॉकअप और काला पानी की व्यवस्था खत्म की जाएगी।इस बदलाव के लिए कई बार बैठक की गई, जिसके बाद ये बड़े कदम उठाए गए हैं।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि योगी सरकार पॉजिटिव दिशा में काम करना चाहती है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने जी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जेल मैनुअल में बदलाव किया गया है।अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे काले पानी की सजा को समाप्त कर दिया जाएगा।
साथ ही साथ जेल में जो बच्चा पैदा होगा उसका नामकरण संस्कार वहीं होगा।नामकरण उसके धर्म के मुताबिक धर्मगुरु करेंगे।इतना ही नहीं सरकार उनकी पढ़ाई-लिखाई और खानपान की व्यवस्था भी करेगी।नए जेल मैन्युअल के तहत प्रदेश की जेलों को 4 श्रेणियों में बांटा गया है।इसके तहत अब से महिला बंदियों को जेल में मंगल सूत्र पहनने की अनुमति मिलेगी।जेल में बंदियों को खीर, गुड़ और खजूर भी मिलेगा।कुख्यात बंदियों के लिए उच्च सुरक्षा कारागार चिन्हित किया गया है।
वही यूरोपीय बंदियों के लिए अलग जेल बनाई जाएगी।जेल को बंदियों की संख्या के अनुसार चार कैटेगरी में बांटा जाएगा।नेपाल, भूटान, कश्मीर और सिक्किम के बंदियों की मुक्ति और स्थानांतरण की व्यवस्था भी समाप्त की गई।जेल में बंदी सुधार कार्यक्रमों के आयोजन के लिए डीएम की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी गठित होगी।