राजधानी जयपुर में पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है. मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके के रायसर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ हो रहे हैं. मामला जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके के रायसर थाने का है, जहां बीते 10 अगस्त को एक पेशे से शिक्षक महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई, जिसके बाद गंभीर झुलसी हुई अवस्था में उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
ताजा जानकारी के अनुसार महिला ने 16 अगस्त देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ऐसे में महिला की मौत के बाद उसकी शिकायत पर पुलिस के कार्रवाई नहीं करने का आरोप लग रहे हैं.पुलिस पर आरोप लगे हैं कि महिला की शिकायत के बावजूद उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसकी कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. बड़ी बात यह है कि जिस वक्त महिला को जिंदा जलाया जा रहा था, उस वक्त लोग मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे.
महिला पर छिड़का पेट्रोल
घटना के बाद मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका एक निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करती थी. वहीं उसने गांव के कुछ लोगों से करीब ढ़ाई लाख रूपए उधार दिए थे लेकिन पैसा वापस मांगने पर वह महिला से छेड़छाड़ करते और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. महिला उनकी धमकियों से काफी परेशान चल रही थी.
इसके बाद बीती 10 अगस्त को आरोपियों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और झुलसी हुई हालत में महिला मदद के लिए इधर-उधर भागती रही. वहीं घटनास्थल पर महिला की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने महिला की मदद की और उसे अस्पताल लेकर गए. वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने महिला से कई बार मारपीट की थी और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को हल्के में लिया. परिजनों ने यह भी बताया कि उन्होंने 12 अगस्त को राजस्थान पुलिस के डीजीपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पुलिस पर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप
वहीं परिजनों ने आगे बताया कि महिला को लगातार मिल रही धमकी के बाद रायसर थाना पुलिस को जानकारी देकर किसी अनहोनी की आशंका जताई गई थी लेकिन पुलिस ने हर बार अनसुना करते हुए कोई एक्शन नहीं लिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते एक महिला को अपनी जान देनी पड़ी. अब महिला की मौत के बाद रायसर थाना पुलिस कटघरे में खड़ी है और पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. इसके अलावा घटना के बाद अब पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है.