इंसान सफलता की सीढ़ी तभी चढ़ पाता है जब वो हर परिस्थिति का डटकर सामना करे और जीवन की मुश्किलों से डर कर रुके ना. आमतौर पर लोग ऐसा ही करते हैं, जब उनके पास किसी चीज की कमी होती है तो वो उसके लिए रोते हैं, शिकायत करते हैं मगर कमी में ही मौके तलाशने की कोशिश नहीं करते. हाल ही में एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है जिसने जीवन के अभाव में ही मौके खोज लिए और उसी के भरोसे अपने लिए बेहतर जिंदगी बनाने की कोशिश में जुटा नजर आया.
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अक्सर सोशल मीडिया पर अजब-गजब पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक बच्चे की फोटो शेयर की जिसे देखकर आपका दिल पसीज जाएगा मगर आप उसको दया की निगाह से नहीं, तारीफ की नजर से देखेंगे. वायरल फोटो में एक बच्चा रात के अंधेरे में पढ़ाई करने के लिए स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठा दिख रहा है. इस फोटो के साथ अवनीश शरण ने लिखा- “हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.”
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए. pic.twitter.com/Cn4P3CMYhs
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 1, 2022
फोटो हो रही वायरल
इस फोटो को 6 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिले हैं जबकि 63 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोगों ने कमेंट कर बच्चे की तारीफ भी की है. एक शख्स ने ट्रेन में यात्रा करने वाले एक युवक की फोटो शेयर की जो ट्रेन की सीट पर बैठकर पढ़ाई करते दिख रहा है. आमिर हसन नाम के एक शख्स ने कमेंट में लिखा- हमें इस बच्चे पर गर्व है, ये उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है. एक तरह लोगों ने बच्चे की तारीफ की तो दूसरी तरफ तस्वीर देखकर इसे प्रशासन की नाकामी बताया क्योंकि बच्चे के घर में लाइट नहीं है.