पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (CID) ने रविवार को प्रदेश के मालदा जिले में एक मछली विक्रेता के घर से करीब 1.4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धन का स्रोत और उसने यह संपत्ति कैसे जमा की, इसका पता लगाने के लिये जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने मछली विक्रेता जयप्रकाश साहा के गजोल स्थित आवास पर छापेमारी कर वहां से नकदी बरामद की.
उन्होंने कहा कि कुल राशि 1,39,03,000 रुपये थी. अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या साहा नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है, क्योंकि यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है.